मीरपुर: श्रीलंका के हाथों मिली हार को गरिमा के साथ
स्वीकार करते हुए वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी ने कहा कि ईश्वर की
इच्छा है कि श्रीलंका के महान खिलाड़ी महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने से पहले विश्व कप जीते .
सैमी ने कहा ,‘‘ इन दोनों ने श्रीलंकाई क्रिकेट ही नहीं बल्कि
क्रिकेट को काफी कुछ दिया है . शायद ईश्वर चाहते हैं कि ये विश्व कप जीतकर
विदा लें . यही वजह है कि उन्होंने इस मैच में दखल दिया .’’ श्रीलंका कल
तीसरी बार टी20 विश्व कप फाइनल में पहुंच गया जब उसने वेस्टइंडीज को डकवर्थ
लुईस प्रणाली के आधार पर 27 रन से हराया .
सैमी ने कहा ,‘‘ हम 2016 में बेहतर प्रदर्शन करेंगे . श्रीलंका ने उम्दा खेला और फाइनल में पहुंचने की हकदार थी .’’ यह पूछने पर कि विश्व कप कौन जीतेगा, उन्होंने कहा ,‘‘ मेरे लिये यह अब मायने नहीं रखता . मुझे दुख है कि हम फाइनल में नहीं है लेकिन यह रोमांचक मैच होगा और मैं तीनों टीमों को शुभकामना देता हूं.’’
सैमी ने कहा ,‘‘ हम 2016 में बेहतर प्रदर्शन करेंगे . श्रीलंका ने उम्दा खेला और फाइनल में पहुंचने की हकदार थी .’’ यह पूछने पर कि विश्व कप कौन जीतेगा, उन्होंने कहा ,‘‘ मेरे लिये यह अब मायने नहीं रखता . मुझे दुख है कि हम फाइनल में नहीं है लेकिन यह रोमांचक मैच होगा और मैं तीनों टीमों को शुभकामना देता हूं.’’
No comments:
Post a Comment