कोलंबो: श्रीलंका क्रिकेट ने राष्ट्रीय टीम के
खिलाड़ियों को मीरपुर में रविवार को होने वाले आईसीसी विश्व टी20 के फाइनल
में पहुंचने के पुरस्कार स्वरूप 1500 डालर ईनामी राशि देने की पेशकश की.
श्रीलंका क्रिकेट ने कहा कि अगर टीम खिताब जीत लेती है तो इसके अलावा 1500 डालर और दिये जायेंगे.
श्रीलंका ने बारिश से प्रभावित सेमीफाइनल में गत चैम्पियन वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस पद्धति से 27 रन से पराजित किया. अब फाइनल में टीम का सामना भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा.
वेतन विवाद के बाद श्रीलंका क्रिकेट ने पिछले महीने खिलाड़ियों को प्रदर्शन के आधार पर भुगतान करने की घोषणा की थी.
खिलाड़ियों ने नये केंद्रीय अनुबंध पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया था और आईसीसी टूर्नामेंट से और अधिक राजस्व की मांग की थी. खिलाड़ी श्रीलंका बोर्ड द्वारा दिये गये नये वेतन फार्मूले से खुश नहीं थे. खिलाड़ी इस नये अनुबंध के पूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किये बिना ही बांग्लादेश में टी20 खेलने आये थे.
अगर वे रविवार को फाइनल जीत लेते हैं तो श्रीलंका की यह 1996 में वनडे विश्व कप जीतने के बाद पहली बड़ी अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि होगी.
श्रीलंका ने बारिश से प्रभावित सेमीफाइनल में गत चैम्पियन वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस पद्धति से 27 रन से पराजित किया. अब फाइनल में टीम का सामना भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा.
वेतन विवाद के बाद श्रीलंका क्रिकेट ने पिछले महीने खिलाड़ियों को प्रदर्शन के आधार पर भुगतान करने की घोषणा की थी.
खिलाड़ियों ने नये केंद्रीय अनुबंध पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया था और आईसीसी टूर्नामेंट से और अधिक राजस्व की मांग की थी. खिलाड़ी श्रीलंका बोर्ड द्वारा दिये गये नये वेतन फार्मूले से खुश नहीं थे. खिलाड़ी इस नये अनुबंध के पूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किये बिना ही बांग्लादेश में टी20 खेलने आये थे.
अगर वे रविवार को फाइनल जीत लेते हैं तो श्रीलंका की यह 1996 में वनडे विश्व कप जीतने के बाद पहली बड़ी अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि होगी.
No comments:
Post a Comment