नई दिल्ली: दिग्गज मोबाइल कंपनी नोकिया एक बार फिर अपने
सबसे पुराने और लोकप्रिय मोबाइल फोन में से एक 3310 को फिर लांच करने जा
रही है. साल 2000 में लांच हुए नोकिया 3310 अब तक के सबसे सफल माबाइल
हैंडसेट में से एक रहा है.
लेकिन कंपनी के मुताबिक एक बार फिर नोकिया 3310 एक नए
वर्जन में वापस बाजार में आने वाला है. नोकिया ने 3310 मॉडल के लगभग 12
करोड़ से ज्यादा हैंडसेट बाजार में बेचे थे.
खबरों
के मुताबिक नए नोकिया 3310 में जे़सिस ऑप्टिक और ज़ेनन फ्लैश के साथ 41
मेगापिक्सल का प्योरव्यू कैमरा होगा. यह फौन विंडोज फोन 8 के मोडिफाइड
वर्जन पर चलेगा. इस फोन में तीन इंच की ‘क्लीयर डायमंड’ टचस्क्रीन होगी.
नोकिया के टेक्नॉलोजी हेड के मुताबिक उन्हें नोकिया
3310 जैसे लोकप्रिय मोबाइल हैंडसेट के साथ प्योरव्यू तकनीक को साथ लाने का
एक इनोवेटिव तरीका मिल गया है. इसके ड्यूरेबल डिजाइन और आइकॉनिक लुक के साथ
अब ज्यादा से ज्यादा लोग नोकिया की पहचान प्योरव्यू मैजिक का फायदा उठा
पाएंगे.
क्या होगा खास नए नोकिया 3310 में-
नोकिया
3310 में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, आउटलुक, वन ड्राइव जैसे एप्लिकेशन प्री
इंस्टॉल होंगे जिससे सात जीबी की फ्री क्लाउड स्टोरेज भी मिलेगी.
नोकिया
इंजीनियरों ने नोकिया 3310 के ओरिजिनल साइज़ (113 x 48 x 22mm) और वज़न
(133g) को बरकरार रखते हुए इस फोन में दो जीबी रैम और 32 जीबी की ऑऑबोर्ड
बोर्ड स्टोरेज दिया है,ऑनबोर्ड स्टोरेज है जो वाकई बहुतच दिलचस्प है.
फोन
के किनारे पर दिया गया माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट से फोन में स्टोरेज
क्षमता बढ़ाई जा सकती है. इस फोन में थ्री जी कनेक्टिविटा भी मिलेगी.
लेकिन ये फोन आपको नहीं मिलेगा क्योंकि कंपनी सबको अप्रैल फूल बनाया है.
No comments:
Post a Comment