मुंबई: सनी लियोनी की फिल्म 'रागिनी एमएमएस-2' की
कामयाबी के बाद अब सनी का करियर इन दिनों बुलंदियों पर है बड़े पर्दे पर
अपनी फैन-फॉलोइंग बढ़ाने के बाद अब सनी छोटे पर्दे पर अपना ग्लैमर दिखाने आ
रही हैं.
सनी अब एमटीवी के रियलिटी टीवी शो 'स्पिलिट्सविला' के सातवें
सीज़न के होस्ट के रुप में दिखेंगी. इससे पहले शो को होस्ट शर्लिन चोपड़ा
करती थीं.
सनी इससे पहले रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस-5' में भी नज़र आ चुकी हैं. पर बिग बॉस में सनी एक कंटेस्टेंट के रुप में दिखी थीं.
हालांकि शो के लिए अभी सनी लियोनी ने अपनी डेट्स नहीं दी हैं क्योंकि वो अपनी आगामी फ़िल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं. जैसे ही फ़िल्मों से उन्हें फ़ुरसत मिलेगी वो एक साथ डेट्स इस शो को देंगी.
सनी इससे पहले रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस-5' में भी नज़र आ चुकी हैं. पर बिग बॉस में सनी एक कंटेस्टेंट के रुप में दिखी थीं.
हालांकि शो के लिए अभी सनी लियोनी ने अपनी डेट्स नहीं दी हैं क्योंकि वो अपनी आगामी फ़िल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं. जैसे ही फ़िल्मों से उन्हें फ़ुरसत मिलेगी वो एक साथ डेट्स इस शो को देंगी.
No comments:
Post a Comment