Friday, 11 April 2014

भारत के सैमसंग स्टोर में आज से मिलेगा गैलेक्सी S5

नई दिल्ली: सैमसंग का स्मार्टफोन गैलेक्सी S5 आज से भारत के सैमसंग स्टोर में मिलना शुरू हो जाएगा. 16 मेगापिक्सल के कैमरे से लैस इस स्मार्टफोन की कीमत 51,500 रूपये है. सैमसंग ने S5 में जो फीचर दिए हैं उनमें हार्ट रेट सेंसर, एस हेल्थ, अल्ट्रा पॉवर सेविंग और प्राइवेट मोड जैसे मुख्य फीचर नए हैं.

सैमसंग का नया स्मार्ट फोन गैलक्सी S5 सोमवार को बार्सिलोना के मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में लॉन्च हो गया. कंपनी के सीईओ जेके शिन ने इसे लॉन्च किया.

 
क्या इसमें नया है और क्या खास पहले यह जानते हैं :

1. गैलेक्सी एस 5 के सबसे खास फीचर में से एक है हार्ट रेट सेंसर. यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिससे दिल की धड़कन को नापा जा सकता है.फोन के पिछले हिस्से में कैमरा के नीचे फ़्लैश के साथ इस सेंसर को लगाया गया है,जिस पर अपनी उंगली स्कैन कर अपने दिल की धड़कन की गति पता चल जाएगी.इस दौरान घूमने और फोन पर बात ना करने कि चेतावनी भी लिखी हुई आती है.

हालाँकि सैमसंग का यह फीचर भले ही नया है लेकिन इस सेंसर को कैमरे  के नीचे लगाया गया है जो कि एचटीसी फिंगर प्रिंट स्कैनर अपने वन मैक्स में दे चुका है इससे पहले एल जी भी अपने  जी-2 और जी फ्लेक्स में इसी जगह रियर की दी थी.यानि अब इस जगह पर कुछ ना कुछ देखने की आदत सी पड़ जाएगी.

2. सैमसंग ने इसमें एस हेल्थ का फीचर भी दिया है जिसमें  हम अपनी फिटनेस के लिए न सिर्फ लक्ष्य तय कर सकते हैं  बल्कि इसकी मदद से उन लक्ष्यों को पूरा भी कर सकते हैं .एक्सरसाइज करते हुए वाल्किंग डिस्टेंस,स्पीड के साथ समय की अवधि और साथ साथ कैलोरीज का भी पता लगा सकते हैं .

3.एप्पल और एचटीसी के बाद सैमसंग ने भी फिंगर प्रिंट स्कैनर अपने इस नए स्मार्टफोन में दिया है,फोन लॉक/अनलॉक करने के लिए सिर्फ स्कैनर पर अपनी उंगली को स्लाइड करना होगा.
 

सैमसंग गैलक्सी S5 में 1080x1920 पिक्सल्स रेजोल्यूशन वाला 5.1 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले है.

4.सैमसंग ने एस 5 को वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बनाया है यानि फोन मिट्टी,धूल,पानी आदि जैसे पदार्थो से सुरक्षित रहेगा.हालाँकि सैमसंग इस फीचर को बहुत देर से लाया है क्यूंकि सोनी ने अपने एक्सपीरिया जेड को इसी फीचर के साथ उतारा था और उसके बाद सोनी ने एक्सपिरिया जेड आर, जेड अल्ट्रा,जेड वन के साथ अब जेड वन कॉम्पैक्ट भी वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट जैसे फीचर के साथ उतारा है.

5. इस फ़ोन की एक विशेषता यह भी है कि इसमें प्राइवेट मोड के नाम से कंपनी ने एक अच्छा फीचर दिया है जिससे अपने निजी फोटो,वीडियो के साथ अपने बैंक खातों के पिन आदि जरूरी फाइलों को हम सुरक्षित स्टोर कर सकते हैं और  उसे अपनी ही  फिंगर प्रिंट से स्कैन कर खोल सकते हैं . 

6.इसी तरह किड फ्रेंडली मोड जैसा भी एक  और अच्छा फीचर इसमें  है जिससे उन गेम्स और एप्प्स का चुनाव किया जा सकता जो बच्चों के लिए अच्छी हैं .आज के दौर में प्ले स्टोर (एंड्राइड स्टोर) में ऐसी बहुत सी एप्प मौजूद हैं  जो बच्चों के लिए अच्छी नहीं हैं  ऐसे में यह फीचर बड़े काम का है. यूँ यह  फीचर पहले नोकिया अपने लुमिया के फोन में भी दे चुका है.

7. सैमसंग ने एस 5 में अल्ट्रा पॉवर सेविंग मोड के नाम से एक बेहतरीन फीचर भी दिया है.मौजूदा दौर में एंड्राइड स्मार्टफोन कि बैटरी कि समस्या रहती है जिसके कारण आउटडोर में चार्जिंग पॉइंट नहीं  मिलने से कई बार तो फोन घंटों तक बंद रहता है लेकिन इस नए फीचर से जब फोन में 10% बैटरी शेष रह जाएगी तो फोन कि स्क्रीन कलर से ब्लैक एंड वाइट हो जाएगी और सभी गैर जरूरी  एप्प्स बंद हो जाएँगी.कंपनी का दावा है कि ऐसा होने से  अगले 24 घंटों तक फोन चलता रहेगा और मोबाइल से फ़ोन कॉल और एसएमएस भेज सकते हैं .
  
8.अब बात प्रोसेसर की करें तो सैमसंग ने इसमें 2.5 गीगा हट्स का स्नेपड्रैगन 800 क्वाड कोर प्रोसेसर लगाया है.

9.कैमरा के मामले में कंपनी ने इसमें 16 मेगा पिक्सेल का बैक कैमरा ऑटो फोकस के साथ दिया है.कंपनी का दावा है कि इसका कैमरा फ़ास्ट ऑटो फोकस के साथ है जिससे हर एक मूमेंट को आसानी से लिया जा सकता है. और साथ ही सेलेक्टिव फोकस का भी एक फीचर है जिससे फोटो लेते हुए उसके बैकग्राउंड के मुकाबले महत्वपूर्ण सब्जेक्ट को उभार सकते हैं .इसके अलावा कैमरा से अच्छे शॉट लेने के लिए एचडीआर का फीचर भी दिया गया है.इसमें 2 मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है.

सैमसंग गलैक्सी S-5 को खास मैट्रैरियल से बनाया है और मुमकिन है कि फोन का डिसप्ले फ्लेक्सबल हो. गैलेक्सी गियर स्मार्टवाच का न्यू वर्जन एडवांस फंक्शन वाला होगा.

 
10.जहां सैमसंग के पिछले फोन एस 4 का डिज़ाइन एस 3 जैसा दिखता था लेकिन एस 5 को सैमसंग ने काले,सफ़ेद रंग के साथ नीले और गोल्डन रंग में पैटर्न डिज़ाइन के साथ उतारकर कुछ बदलाव कर के इसे एक नया रूप देने की कोशिश की है.लेकिन इस बार भी बॉडी प्लास्टिक की ही है.
       
11. एस 5 के डिस्प्ले में 5.1 इंच की फुल एच डी स्क्रीन पर 1920 X 1080 पिक्सेल पर सुपर एमोलड डिस्प्ले मिलता है.

12. मेमोरी के मामले में सैमसंग कभी निराश नहीं करता इस बार भी इंटरनल मेमोरी जहां 16 जीबी की है वहीँ 64 जीबी तक की एक्सपेंडेबल मेमोरी का ऑप्शन भी दिया गया है.साथ ही 2 जीबी की रैम भी मौजूद है.

13. बैटरी के मामले में कंपनी ने इसमें 2800 मिली एम्पियर की बैटरी दी है.
 
14. गैलेक्सी एस 5 एंड्राइड के लेटेस्ट वर्जन 4.4.2 किट कैट के साथ बाज़ार में उतरेगा.

15. एस 5 का वजन 145 ग्राम है
             
16.कनेक्टिविटी के लिए यह 4जी एलटीई इनेबल्ड डिवाइस है.जिसके कारण यह 4जी नेटवर्क के साथ इसे वाई फाई से कनेक्ट कर हैवी फाइल भी असानी से डाउनलोड कर सकता है.

No comments:

Post a Comment